Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल

India-1stNews





खाजूवाला में मंगलवार देर रात्रि राजीव सर्किल चौराहा के नजदीक रावला रोड पर गायत्री मंदिर के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कुल 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यदर्शियों के अनुसार खाजूवाला में दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों युवक के गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस थाने से एएसआई ग्यारसीलाल मीणा व हैड कांस्टेबल भँवरू खान मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से 4 युवकों को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया।

एएसआई ग्यारसीलाल मीणा ने बताया कि खाजूवाला-रावला रोड पर गायत्री मंदिर व बीएसएफ़ परेड के सामने दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ी। इसमें एक मोटरसाइकिल पर एक जना व दूसरी मोटर साइकिल पर तीन जने थे। लेकिन दोनों बाइक आमने-सामने की टक्कर थी। बाईक सवार यूनुस खान पुत्र हुसैन खान उम्र 40 वर्ष निवासी 7 केएलडी कुंडल पीएस खाजूवाला, करन पुत्र अनुपाराम जाति लुहार उम्र 18 वर्ष, शमीम पुत्र मोहम्मद मुश्ताक उम्र 19 वर्ष व सूर्यप्रकाश पुत्र सहीराम जाति लुहार उम्र 9 वर्ष तीनों निवासी वार्ड नंबर 18 खाजूवाला गंभीर रूप से घायल हो गए। खाजूवाला पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना परिसर में खड़ा करवाया हैं।

Post a Comment

0 Comments