– अंबेडकर कॉलोनी की घटना: शाम के समय उठाया आत्मघाती कदम; जेएनवीसी पुलिस ने शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया
– परिवार में कोहराम: सिवान (बिहार) गए माता-पिता को दी गई सूचना; भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल
बीकानेर/जेएनवीसी, 23 दिसंबर (मंगलवार)।बीकानेर के जेएनवीसी (JNVC) थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर कॉलोनी में सोमवार शाम एक बेहद दुखद घटना घटी। यहां एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त बालिका के माता-पिता शहर में नहीं थे, वे अपने गांव गए हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
भाई-बहनों के साथ घर पर थी
जेएनवीसी थानाधिकारी (SHO) विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि:
- परिवार की स्थिति: मृतका के माता-पिता अपने पैतृक गांव सिवान (बिहार) गए हुए थे। पीछे घर में 13 वर्षीय बालिका अपने भाई और बहन के साथ रह रही थी।
- घटनाक्रम: शाम के समय जब भाई-बहन इधर-उधर थे, तभी बालिका ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
- अस्पताल: घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
- सूचना: बिहार गए परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
- कारण: इतनी कम उम्र में बालिका ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 Comments