– पदोन्नति पर जश्न: मिलनसार छवि के रामस्वरूप बिश्नोई के ASI बनने पर थाने में बंटी मिठाई; गौतम सेवा ट्रस्ट ने भी किया सम्मान
– अधिकारियों ने बढ़ाया मान: CO हिमांशु शर्मा और CI परमेश्वर सुथार ने नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं
बीकानेर/गंगाशहर, 23 दिसंबर (मंगलवार)।बीकानेर के उपनगर गंगाशहर पुलिस थाने में मंगलवार को खुशी का माहौल रहा। थाने के सीओ (CO) ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल (हवलदार) रामस्वरूप बिश्नोई को सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इस मौके पर थाने में एक संक्षिप्त सादे समारोह में उच्च अधिकारियों ने उन्हें स्टार लगाकर नई जिम्मेदारी सौंपी।
CO और CI ने लगाए स्टार
रामस्वरूप बिश्नोई के प्रमोशन पर गंगाशहर वृत्ताधिकारी (CO) हिमांशु शर्मा और थानाधिकारी (CI) परमेश्वर सुथार ने उन्हें अपने हाथों से स्टार (Star) लगाए और हार्दिक बधाई दी।
- जश्न: प्रमोशन की खुशी में सीओ ऑफिस और एचएम (HM) कार्यालय के स्टाफ ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और बिश्नोई को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सरल और कर्मठ छवि
रामस्वरूप बिश्नोई विभाग में अपनी कर्मठता, कर्तव्यपरायणता और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर थाने के स्टाफ के साथ-साथ सीएलजी (CLG) सदस्यों ने भी खुशी जताई।
गौतम सेवा ट्रस्ट ने किया सम्मान
इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने भी बिश्नोई का अभिनंदन किया।
- गौतम सेवा ट्रस्ट की ओर से रिटायर्ड पीटीआई मास्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय और उनकी टीम ने नवनियुक्त एएसआई को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।


0 Comments