बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
बीछवाल पुलिस के अनुसार कानासर की तरफ जाने वाले रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और खिदमत गार खादिम सोसायटी ओर असहाय सेवा संस्था के सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया। वृद्ध की शाम तक पहचान नहीं हो पाई। वो ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे शरीर कई हिस्सों में कट गया। सिर पर भी बड़ी चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।
श्रीडूंगरगढ़ में भी हादसा
उधर, श्रीडूंगरगढ़ में भी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है। जिसे उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बीदासर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास 45 वर्षीय लक्ष्मणसिंह पुत्र जुगलसिंह निवासी पुदंलसिंह ट्रेन की चपेट में आ गया था। उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है। हेड कांस्टेबल भगवानाराम मौके पर पहुंच गए हैं व मामले की छानबीन कर रहे हैं।
0 Comments