बीकानेर के जेएनवी थाना क्षेत्र में आज एक युवक का शव रेल पटरियों के पास मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार कैमल फ़ार्म के पीछे रेलवे फाटक से कुछ दूर पटरियों के पास युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला।
मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी धीरवास बड़ा (जिला चूरू) के रूप में हुई है। मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के मो. जुनैद खान, शोएब और राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।
संबंधित थाना जेएनवी से पूर्णाराम व आरपीएफ-जीआरपी पुलिस टीम की निगरानी में डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments