India-1stNews



बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रविवार को रेल हादसे में एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर, हेमासर और स्टेशन के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बीकानेर–हिसार डेमू ट्रेन की चपेट में आया। हादसे में उसका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह गंभीर घायल हो गया।

रेलवे कार्मिकों ने तुरंत घायल युवक को उसी ट्रेन से श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पहुंचाया, जहां से "आपणो गांव सेवा समिति" की एंबुलेंस द्वारा उप जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के चलते उसे बीकानेर रेफर कर दिया। वर्तमान में "डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी" की एंबुलेंस से युवक को बीकानेर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के वक्त उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। उसके मोबाइल फोन को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही डीओ एएसआई सुरेश गुर्जर और कांस्टेबल पुनीत अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। कस्बे में खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उप जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अब युवक की पहचान और घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।