Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 6 ग्राम MD ड्रग्स के साथ एक युवक गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ शहर में नशा धड़ल्ले से पैर पसार रहा है और युवाओं का भविष्य अपनी जद में ले रहा है. इस बीच बीकानेर पुलिस की ओर से बार-बार धरपकड़ अभियान चलाकर नशे पर लगाम के लिए कार्रवाई की जाती रही है. इसी क्रम में नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ईदगाह बाड़ी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते पीयूष सुथार (20) पुत्र राजेंद्र सुथार, निवासी विश्वकर्मा मंदिर के सामने वाली गली, बंगलानगर को रोककर पूछताछ की. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा - मामले की गहनता से जांच की जाएगी, नशे पर लगाम के लिए लगातार की जा रही है कार्रवाई, आगे भी रहेगी जारी।

Post a Comment

0 Comments