बीकानेर। बीकानेर शहर में इन दिनों अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आम नागरिकों के साथ-साथ अब न्यायिक और कानूनी क्षेत्र के लोग भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। हाल ही में एक महिला जज के साथ हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि चोरों ने अब एक महिला अधिवक्ता पूजा दीक्षित के बंद मकान को निशाना बनाया है।
लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चोर फरार
एडवोकेट पूजा दीक्षित ने बताया कि वह दीपावली की छुट्टियों के लिए 15 अक्टूबर को अपनी माता से मिलने मुंबई गई थीं। 16 अक्टूबर को उनके घर काम करने वाली बाई ने उनके भाई शिवकुमार उपाध्याय को सूचना दी कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
- चोरी का विवरण: ऊपरी परिसर में पहुंचने पर पता चला कि अलमारियों के ताले तोड़ दिए गए थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर दोनों अलमारियों के लॉकर तोड़कर उसमें रखे स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण और नकद राशि चोरी करके ले गए।
- मुकदमा दर्ज: अधिवक्ता पूजा दीक्षित के भाई शिवकुमार उपाध्याय ने इस घटना की लिखित रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाना में दर्ज कराई है। चोरी हुए सामान की विस्तृत जानकारी अधिवक्ता के बीकानेर लौटने पर ही मिल पाएगी।
पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
इस चोरी की वारदात से बीकानेर में रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट कुलदीप कुमार शर्मा ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि शहर में लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं और रात्रिकालीन गश्त की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले एक महिला जज और अब महिला अधिवक्ता के यहां चोरी की वारदात होना अत्यंत चिंताजनक है। एडवोकेट शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों से विशेष टीम का गठन करके जल्द से जल्द माल बरामद करने की मांग की है।
फिलहाल कोटगेट पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। अब देखना यह है कि पुलिस महिला जज पूजा जनागल के मामले के बाद महिला अधिवक्ता पूजा दीक्षित को कब तक न्याय दिला पाती है।

0 Comments