बीकानेर, 3 नवंबर।साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में अज्ञात युवकों के साथ हुए विवाद में सेना के एक जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद रेलवे पुलिस (RPF) ने ट्रेन के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला?
RPF थाना बीकानेर के SHO आनंद कुमार ने बताया कि घटना साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की है।
- मृतक: सेना का जवान जिगर कुमार चौधरी।
 - सफर: जवान फिरोजपुर (पंजाब) से साबरमती (गुजरात) जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था।
 
थानाधिकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब ट्रेन लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चल रही थी, तब जवान जिगर कुमार का कुछ युवकों से विवाद हो गया।
विवाद के बाद चाकू से हमला
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी दौरान, युवकों ने जिगर कुमार के शरीर पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसका काफी खून बह गया। एसी डिब्बे में खून ही खून फैल गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
ट्रेन के बीकानेर पहुंचने पर घायल जवान को तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
ट्रेन अटेंडेंट हिरासत में, जांच जारी
झगड़ा करने वाले युवक फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। पुलिस को आशंका है कि जवान का झगड़ा इन्हीं अटेंडेंट के साथ हुआ था।
थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि फिलहाल पूछताछ जारी है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि चाकू किसने मारा था।
चलती ट्रेन में होगी FSL जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए साबरमती एक्सप्रेस के उस एसी कोच (डिब्बे) को सील कर दिया गया है, जिसमें यह वारदात हुई।
- ट्रेन को रोका नहीं गया है, यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कर दिया गया है।
 - सील किए गए डिब्बे में आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
 - ट्रेन जैसे ही जोधपुर पहुंचेगी, वहां से FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी ट्रेन में सवार होगी और चलती ट्रेन में ही सबूत जुटाएगी।
 

0 Comments