– 530 ग्राम डोडा पोस्त, 47 हजार कैश, स्कॉर्पियो और 3 बाइक भी जब्त
– 4 संदिग्ध भी हिरासत में
बीकानेर, 12 नवंबर। बीकानेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया है। रेंज आईजी हेमन्त शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बुधवार (आज) सुबह 6:30 बजे नयाशहर थाना क्षेत्र के कुख्यात इलाकों में 120 जवानों ने एक साथ दबिश दी।
8 थानों की पुलिस, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड
इस बड़े 'सर्च ऑपरेशन' का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी ने किया। सीओ सिटी श्रवण दास संत के साथ-साथ नयाशहर, सदर, जेएनवीसी, गंगाशहर, एमपी नगर, कोटगेट, बीछवाल और कोतवाली सहित 8 थानों की पुलिस ने ड्रोन कैमरों और डॉग स्क्वॉड की मदद से जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती, और भाटों का बास इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।
महिला सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की इस घेराबंदी से तस्करों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में 2 एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज किए गए:
- 13.92 ग्राम एमडी के साथ एक महिला आरोपी सरोज बिश्नोई (48) पत्नी जगदीश बिश्नोई (निवासी भूतनाथ मंदिर के पीछे) को गिरफ्तार किया गया।
- 530 ग्राम डोडा पोस्त के साथ राजाराम (49) पुत्र हजारी राम बिश्नोई (निवासी जीवणनाथ जी बगेची के पीछे, जम्भेश्वर नगर) को गिरफ्तार किया गया।
लाखों का सामान और कैश जब्त
पुलिस ने मौके से अवैध मादक पदार्थ बिक्री की 47,000 रुपये की नकदी, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, और तीन बिना नंबरी संदिग्ध मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
इस पूरे ऑपरेशन में 4 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी राउंडअप (हिरासत में) किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।




0 Comments