– आरोपी किशोर निरुद्ध, अधिकांश जेवरात और नकदी बरामद
बीकानेर, 13 नवंबर।पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर घर से लाखों के जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत किशोर (नाबालिग) को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया अधिकांश माल, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान शामिल है, बरामद कर लिया है।
क्या थी घटना?
यह घटना 7 नवंबर की है। बजरंग धोरा के सामने अकेली रहने वाली परिवादिया (पीड़िता) श्रीमती गीता रानी छाबड़ा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने उनसे रुपये मांगे और जब उन्होंने मना किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वह उनके गले की चैन, झूमर, नथ, चांदी की पायल, अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, मंदिर में रखी दान पात्र की 22,500 रुपये नकदी, चांदी के सिक्के, गणेश जी की मूर्ति, अंगूठी व अन्य आभूषण चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
इस संबंध में थाना मुक्ताप्रसाद नगर में प्रकरण संख्या 248/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी तथा सीओ सिटी श्रवणदास संत के सुपरविजन में, थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार सीला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध कर लिया और चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया। आरोपी को किशोर गृह भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में रहे शामिल
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार सीला, सउनि हनुमान सिंह, कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल मितेन्द्र सिंह व कांस्टेबल छगनलाल शामिल रहे।

0 Comments