– नोखा में दिनदहाड़े वारदात: पता पूछने के बहाने रोका, 1 लाख की सोने की चेन झपटी; महिला ने दिखाया अदम्य साहस
– बाइक नंबर RJ 50 SC 4187 जब्त: रिटायर पटवारी की बेटी से भिड़ना पड़ा भारी, गलियों में भाग निकले बदमाश
बीकानेर/नोखा, 17 दिसंबर (बुधवार)।बीकानेर के नोखा कस्बे में बुधवार को अपराध का मुकाबला साहस से करने की एक अनोखी घटना सामने आई। जोरावरपुरा के समता भवन क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। लेकिन महिला ने घबराने के बजाय 'झांसी की रानी' बनकर उनका मुकाबला किया।
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों की बाइक पर जोर से लात मारी, जिससे बाइक गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर पैदल भागने को मजबूर हो गए।
पता पूछने का नाटक कर दिया वारदात को अंजाम
पार्षद जेठू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़ित महिला उनके पड़ोसी सेवानिवृत्त पटवारी गोपालराम छींपा की बेटी है।
- घटनाक्रम: महिला अपने घर से किसी घरेलू काम के लिए निकली थी। समता भवन के पास दो युवकों ने उसे रोका और किसी घर का पता पूछने लगे।
- स्नैचिंग: महिला जैसे ही रुकी, मुंह पर रुमाल बांधे एक युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। चेन की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
महिला ने ऐसे सिखाया सबक
चेन तोड़ने के बाद लुटेरे करीब 20 फीट दूर खड़ी अपनी बाइक की तरफ भागे। महिला ने हार नहीं मानी और उनके पीछे दौड़ी।
- साहस: लुटेरे जैसे ही बाइक स्टार्ट करने लगे, महिला बाइक के सामने जाकर खड़ी हो गई और जोर से लात मारकर बाइक गिरा दी।
- फरार: बाइक गिरते ही लुटेरे घबरा गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलने लगे। भीड़ जुटती देख बदमाश अपनी बाइक (नंबर RJ 50 SC 4187) वहीं छोड़कर पतली गलियों के रास्ते पैदल ही भाग निकले।
पुलिस ने जब्त की बाइक
घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी लुटेरों की बाइक को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है। बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पार्षद जेठू सिंह ने कस्बे में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि दिनदहाड़े ऐसी वारदातों पर अंकुश लग सके।


0 Comments