बीकानेर। बीकानेर के जेएनवी थाने में हत्या के आटोप में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पुत्र रिड़मलसर निवासी कप्तान जोहिया ने इसी गांव के अभिषेक, कैलाश व अफरोज पर आरोप लगाया है। घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि आटोपियों ने कल दोपहर को उसके घर में घुसकर उसके, उसके पिता व भाई के साथ मारपीट कर फरार हो गये। चोटें आने से उन्होंने अपने वृद्ध पिता समसुदीन जोहिया उफ शमशेर को घाट पर सुला दिया। जब दोपहर को उनका हाल चाल जानना चाहा तो तो वें मृत मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments