बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला आज 1 जून 2023 5वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राजस्थान में 5वीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 14 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया परिणाम। 5वीं कक्षा के स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर तथा https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result23_Class5th8th.aspx कर सकेंगे।
97.30% रहा 5वीं बोर्ड परीक्षा का कुल परिणाम रहा, छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.50% रहा, जबकि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.13%, 14,68,130 परीक्षार्थी हुए शामिल, 7,67,357 छात्र और 7,00,773 छात्राएं पंजीकृत, परीक्षा में 14,28,553 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण, 2,71,679 परीक्षार्थी A ग्रेड और 7,77,769 छात्र B ग्रेड में उत्तीर्ण, 3,68,817 छात्र C ग्रेड और 10,288 परीक्षार्थी D ग्रेड में उत्तीर्ण, परीक्षा में अनुत्तीर्ण का नहीं है प्रावधान।
0 Comments