Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बिपरजॉय को लेकर बीकानेर प्रशासन अलर्ट मोड पर, आमजन से अपील,गाइडलाइन जारी, नियंत्रण कक्ष स्थापित

India-1stNews




बीकानेर, 14 जून। चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आमजन से गाइडलाइन की गंभीरतापूर्वक पालना करने की अपील की गई है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बिपरजाॅय के मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 16 और 17 जून को घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें। भारी बरसात होने की स्थिति में रेलवे अंडरपास में पानी भर सकता है। इसके मद्देनजर अंडरपास से गुजरने से बचें। ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान जल भराव होता है, वहां अधिक सतर्कता रखे। आमजन पहले से ही आसपास के स्कूलों, सार्वजनिक भवनों और पंचायत भवनों आदि में शिफ्ट हो जाएं। कच्ची छतों वाले घरों में तूफान अथवा बरसात के दो-तीन बाद भी दूर रहें। अधिक बरसात के दो-तीन दिन बाद तक इन ऐसी छतों के गिरने की संभावना रहती है। तूफान अथवा बरसात के दौरान हाॅर्डिंग, पेड़ और बिजली के पोल आदि से दूर रहने की गाइडलाइन भी जारी की गई है।

नगर विकास न्यास ने भी जारी की एडवाइजरी
बिपरजाॅय तूफान की गंभीरता को देखते हुए 16 और 17 जून को बीकानेर संभाग के संबंध में जारी अलर्ट के मद्देनजर नगर विकास न्यास ने भी आमजन से सावधानी रखने का आह्वान किया है। न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि नालों के बहाव क्षेत्र एवं खदानों के मुहाने पर बसे परिवार इस दौरान सुरक्षित स्थान की शरण लें। बरसात के कारण दो या तीन फिट पानी आ जाने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाएं। तहखानों के आगे मिट्टी के कट्टे लगाए जाएं, जिससे बरसात का पानी तहखानों में नहीं जाए। इस दौरान पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की अपील की गई है। न्यास द्वारा आवास की अस्थाई व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था गंगा चिल्ड्रन स्कूल के पास स्थित अंबेडकर भवन और जयनारायण व्यास काॅलोनी में अयप्पा मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में की गई है। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226012 है। कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संपर्क कर सकता है।

प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर स्थगित
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 और 17 जून को आयोजित होने वाले महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग अभियान के समस्त स्थाई और मोबाइल शिविर स्थगित कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि स्थगित किए गए शिविरों के आयोजन की तिथि के आदेश अलगे से जारी किए जाएंगे।


जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड परअभियंताओं के मुख्यालय छोडने पर लगायी रोक, नियंत्रण कक्ष स्थापित

जोधपुर डिस्कॉम ने सभी वृत्तों में अपने अभियंताओं को अलर्ट मोड पर ले लिया है। अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बिजली जनित हर समस्या का तत्परता से समाधान करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने बताया कि तूफान के दौरान बिजली से संबंधित संभावित समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रयास पूरे हैं। अभियंताओं के साथ तकनीकी कार्मिकों को भी 19 जून तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। सक्षम अधिकारी की सहमत के बिना अभियंताओं के मुख्यालय छोडने पर भी रोक लगा दी गई है। तूफान के दस्तक के बाद कुछ स्थानों पर तेज हवाए चलने की आशंका तथा भारी बरसात के भी पूरे आसार है, जिससे बिजली तंत्र को भी नुकसान पहुंचने के आसार है। इसलिए आम नागरिकों को भी सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है।
 टाक नेे अभियंताओं को निर्देशित किया है कि हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि उपभोक्ताओं को इस दौरान बिजली संबंधी समस्याओं से परेशान ना होना पड़े। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली संबंधी किसी भी शिकायत के लिए सीधे कॉल सेंटर 1800-180-6045 पर सम्पर्क करें।

प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं के लिए की एडवाइजरी जारी
तूफान के दौरान बिजली के खंभे के पास और बिजली के तारों के पास खडे ना होने तथा घर के जानवरों को बिजली के खंभों से ना बांधने की एडवाइजरी दी गई है। बिजली बंद होने की स्थिति में सीधे कॉल सेंटर या अपने सहायक अभियंता कार्यालय में सम्पर्क करे। उपभोक्ता स्वयं किसी भी रूप में बिजली के तारों व उपकरणों को ना छुए और ना ही उसके सम्पर्क में आएं तथा जहां बिजली के टांसफार्मर स्थापित हैं, उनसे भी दूरी बनाकर ही रखें।

एडवाइजरी में नागरिकों को तूफान के दौरान विशेषकर अपने बच्चों का ध्यान रखने और उन्हें बिजली के खंभे व तारों के साथ बिजली संबंधी उपकरणों से दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली के तारों पर यदि कपडे सुखाने के लिए कोई तार आदि बांध रखा हो तो उसे तुरंत हटाने तथा यदि कहीं कोई तार या खंभा गिर गया है एवं उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत कॉल सेंटर पर देने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments