Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आधी-अधूरी सड़क बनाकर बीच में ही छोड़ी, जिम्मेदार जानबूझकर अनजान

India-1stNews






बीकानेर। पुराने बस स्टैंड से घड़सीसर रेलवे ब्रिज तक बन रही सीसी रोड का आधा अधूरा काम करने के बाद बंद कर दिया गया। स्थिति यह है कि टूटी सड़क और गड्ढों के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर भूल गए कि सर्कुलर रोड इसका पूरा नही हुआ है। उधर, पार्षद का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से सड़क बनवाने के लिए कहा है मगर सुनवाई नहीं हो रही। दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर का कहना है कि उनका बजट राशि समाप्त हो गई हैं, जिसकी वजह से सड़क नहीं बनवाई गयी। 

वार्ड नंबर 7 के पार्षद बजरंग सोखल ने बताया की पुराने बस स्टैंड से घड़सीसर रेलवे फाटक तक की रॉड के लिए 2 करोड़ 66 लाख रुपये स्वीकृति प्रदान की गई थी।फिर भी कुछ स्थानों पर अब तक कार्य पूर्ण नही हुआ है। जिसका विवरण हमे दिया जाए कि जो लागत राशि स्वीकृत हुई उसके बावजूद कार्य पूर्ण क्यो नही हुआ। जिस रॉड को खोदा गया, जो आज तक उसी हाल में है। सड़क खोदी हुई होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों और टूटी सड़क की वजह से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग गड्ढों अथवा टूटी सड़क पर चोटिल हो रहे हैं मगर जिम्मेदार को लोगों का दर्द दिखाई नहीं देता। यहां रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। टूटी सड़क होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन देने गए पार्षद बजरंग सोखल के साथ नेमीचंद पाणेचा ,दिनेश सोनी, महावीर, रामदेव शिव, प्रेम कुमार, रामेश्वर, मांगीलाल, आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments