नोखा में मंदिर में ले जाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने गुरुवार रात को नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि नोखा में राणाराव तालाब की पाल पर एक नखत बन्ना का मन्दिर बना हुआ है। उसके घर में काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उससे किसी ने कहा कि नखत बन्ना के भौपा को दिखाओ तो मैं उक्त नखत बन्ना के मन्दिर के भौपा को दिखाने बुधवार शाम को गई। उसके साथ उसका पुत्र भी था। भौपा उगमपुरा निवासी नेनसिंह राजपुत मिला तथा उसने उसकी पूरी बाते सुनी तथा कहा की लड़के को घर भेज दो मैने कहा कि वह यही खड़ा है तो उसने कहा कि इधर आओ वह मन्दिर के अन्दर चला गया तथा उसे कहा की मन्दिर में आ जाओ में अन्दर नही गई इतने में वहा नोखा निवासी राकेश बिश्नोई आ गया, उसने मन्दिर के अन्दर की तरफ धक्खा दिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतने में उसके लड़के ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसका छोटा लड़का भाग कर वहा आ गया तो पुत्र के लौह के सरीय की नेनसिंह ने सिर में चोट मारी तो जिससे सिर फट गया। साथ ही आरोपी ने गले में पहना हुआ सोने का मंगल सूत्र तोड़ लिया तथा कपड़े फाड़ दिए। जिसके बाद दोनों वहा से भाग गए। नोखा पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।


0 Comments