बीकानेर पुलिस को अवैध हथियार रखकर दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को तीन अवैध देशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नए आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कार्रावाई की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भुट्टो के बास और चौखूंटी फाटक के पास में ये कार्रवाई की गई है. जिसमें सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने आरोपी को चौखूंटी फाटक के पास टीपू सुल्तान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी कादरी कॉलोनी, गंगाशहर, , फरमान उर्फ लकी भुट्टा पुत्र अमजद खान उर्फ सलमान भुट्टा और मोहम्मद आरिफ पुत्र जमालदीन निवासी भुट्टो का बास को गिरफ्तार किया है. तीनों कार्रवाई अलग-अलग की गई हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने तथा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर इन कार्रवाईयों को किया गया. इन सभी कार्रवाईयों में सदर थाना के कांस्टेबल जगदीश की विशेष भूमिका रही है. एसआई मोनिका, एएसआई कोहरसिंह, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल बजरंग, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल रामधन, कांस्टेबल कमलेश व डीएसटी के हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल करणपालसिंह पूरी कार्रवाई में शामिल रहे.




0 Comments