Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: चेंज स्नेचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ शहर में हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर नकेल कसते हुए नयाशहर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई। पुलिस ने इस मामले में चौखुटी फाटक निवासी अरुण पुत्र भंवर लाल और गोगागेट निवासी सोनू पुत्र धनश्याम को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई, जिसमें कांस्टेबल कपिल और नरेश की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि परिवादी जुगल किशोर पुरोहित ने नयासर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि मेरी पत्नी मुरलीधर व्यास कॉलोनी से बेसन के चौक आ रही थी, इसी दौरान रामदेव पार्क के पास तीन नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और मेरी पत्नी का बैग छीन कर ले गए। जिसमें एक सोने की चेन, सोने के टॉप्स और एक मोबाइल था जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments