Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना 37वें दिन भी जारी

India-1stNews

खेजड़ी बचाओ जीवन बचाओ आंदोलन

बीकानेर कचहरी परिसर में पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना लगातार 37वें दिन भी जारी रहा। वहीं, खेजड़ला रोही नोखा दईया का ऐतिहासिक धरना आज 402वें दिन में प्रवेश कर गया।

धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि “खेजड़ी बचाना मतलब सभी जीव-जंतुओं और मानव जीवन की रक्षा करना है। यह वृक्ष हमारे पर्यावरणीय संतुलन की रीढ़ है और हमें इसे अपनी बुद्धि व विवेक से संरक्षित करना होगा।”

धरने में आज धरना संयोजक रामगोपाल बिश्नोई के साथ शिवदान मेघवाल, हरिराम खीचड़, मोखराम धायल, बनवारी लाल पूनिया, बनवारी लाल धारणिया, धर्मपाल सियाग, रामसिंह राहड़, हुसैन हिन्दुस्तानी, मूलचन्द जहांगीर, मोहरसिंह पचार, रेवन्तराम, कॉमरेड मूलचन्द खत्री, सुशील भादू रोटू, राजेश खीचड़ उडसर, महेन्द्र भादू और रामप्रताप वर्मा उपस्थित रहे।

धरना स्थल पर मौजूद सभी साथियों ने संकल्प लिया कि “खेजड़ी और पर्यावरण की रक्षा के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा।”



Post a Comment

0 Comments