बीकानेर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार देर रात रेंजभर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत नशा सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध शराब और अफीम की बड़ी खेप जब्त की गई, साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बीकानेर जिले में दो प्रकरण दर्ज कर 43.700 किग्रा डोडा पोस्त और 1.042 किग्रा अफीम जब्त की। वहीं चूरू जिले में तीन प्रकरण दर्ज कर 43.735 किग्रा डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम बरामद की गई।
श्रीगंगानगर में 270 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, जबकि चूरू जिले में 10,000 लीटर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और 8,640 लीटर देशी शराब पकड़ी गई।
कार्रवाई के दौरान बीकानेर जिले में 170 बीट्स में 4 प्रकरण, श्रीगंगानगर में 3 प्रकरण, और चूरू जिले में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई ए श्रेणी की नाकाबंदी के तहत सभी जिलों में पुलिस थाना क्षेत्रों में अस्सी पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर की गई। अभियान में अबकारी, एनडीपीएस और अन्य लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
0 Comments