Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

टूरिस्ट को रिझाने की कवायद, बीकानेर में हेरिटेज रूट की दीवारों पर होगी चित्रकारी, क्षतिग्रस्त सड़कें होंगी दुरुस्त

India-1stNews




बीकानेर में आने वाले पर्यटकों को रिझाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सजावट की जाएगी। दीवारों पर चित्रकारी होगी। हेरिटेज रूट पर सफाई के लिए विशेष काम किया जाएगा। खासकर नाइट टूरिज्म को डवलप करने के लिए प्रशासन अब पर्यटन विभाग के साथ मिलकर काम करेगा।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान 2025 के अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति, बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत निर्धारित पर्यटन स्थलों पर करवाए जाने वाले विकास कार्यों एवं नाइट टूरिज्म को विकसित करने इत्यादि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में हुए एमओयू के बाद आने वाली अड़चनों को लेकर संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों से उनका पक्ष भी जाना। लैंड कंवर्जन के अटके मामले संबंधित विभाग को तत्काल करने के निर्देश दिए।


दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि पर्यटन स्थलों के आसपास की दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी होगी। बीकानेर के सभी मुख्य मार्गों की सार्वजनिक दीवारों पर राजस्थानी चित्रकारी के प्रपोजल का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि हेरिटेज रूट पर सफाई करने को लेकर नगर निगम अलग से टेंडर करने जा रहा है। ताकि हेरिटेज रूट पर साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा सके। बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल जूनागढ़ में पर्यटक गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद व्यास ने कहा कि जूनागढ़ में पर्यटक गाइड को प्रत्येक विजिट पर खुद का अलग से टिकट कटाना पड़ता है। पर्यटक गाइड की एक दिन में एक ही टिकट काटने की मांग पर नगर निगम कमिश्नर ने पंजीकृत 36 गाइडों के लिए रियायती दरों पर मासिक पास जारी करने को लेकर जूनागढ़ ट्रस्ट प्रतिनिधि को प्रस्ताव देने का निर्णय हुआ। क्षतिग्रस्त सड़कें होंगी दुरुस्त बैठक में बाइपास रोड़ से उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र तक की क्षतिग्रस्त रोड नई बनाने, चौराहे पर एक्सीडेंट रोकने को लेकर प्रयास करने, जूनागढ़ की बाहरी दीवार पर हुए अतिक्रमण को हटाने और सीवरेज का पानी खाई में गिरने से रोकने को लेकर कार्रवाई करने पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जूनागढ़ के आगे एक महिला व एक पुरूष कॉन्स्टेबल लगाने, रायसर में पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक को भिजवाने का निर्णय हुआ। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, राजस्थान राज्य पुरालेख से डॉ नितिन गोयल, एनआरसी से दिनेश मुंजाल, होटल एसोसिएशन से डॉ प्रकाश ओझा, जूनागढ़ ट्रस्ट से मदन सिंह, गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद व्यास, पीडब्ल्यूडी से कमल भोजक, रायसर डेजर्ट कैंप संचालक शैलेन्द्र सिंह, रूप सिंह समेत एमओयू फर्म प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग से सहायक निदेशक महेश व्यास, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत, वरिष्ठ सहायक योगेश राय उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments