Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, क्रॉस केस दर्ज

India-1stNews




बीकानेर@ जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना एक अगस्त को बैरा राणासर की है। जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से गजनेर पुलिस थाने में क्रॉस केस दर्ज करवाये गए है। पुलिस के अनुसार बैरा राणासर निवासी पाबुराम बिश्नोई ने मोडायत निवासी दयाराम, जयप्रकाश व चार-पांच अन्य के खिलाफ मकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ दयाराम, जयप्रकाश ने लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की। ऐसे में उसे जान-माल का खतरा बना हुई है।

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से जयप्रकाश ने लक्ष्मण, मेहरचंद निवासी राणासर व पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बैरा राणासर में उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की तथा ट्रेक्टर उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया व मारपीट की गई। ऐसे में उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments