बीकानेर@ शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जैर सवारी बिना नम्बरी वाहन सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया पकड़े गये आरोपी रानीसर बास निवासी 32 वर्षीय मुकेश विश्नोई, कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर, गंगाशहर निवासी 20 वर्षीय रेवन्तराम कुम्हार, चांडासर गजनेर निवासी 21 वर्षीय बजरंग नाई है। जिनके पास से बिना नंबरी टोयटा हाईलेक्स गाड़ी को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में कई प्रकरण दर्ज है। जिसमें मुकेश बिश्नोई के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 15 प्रकरण, रेवंतराम के खिलाफ सात प्रकरण व बजरंग के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में एक प्रकरण दर्ज है।
0 Comments