Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आदतन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार – दो बाइक बरामद

India-1stNews



बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आदतन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। कार्रवाई के दौरान कोटगेट थाना पुलिस ने 19 वर्षीय आदतन चोर सोहेब अली उर्फ अमन को दबोच लिया।

थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पर गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा 

बरामद मोटरसाइकिलें

  1. Hero Splendor+ (चेसिस नं. MBLHAW113M4A12476)
  2. Hero Splendor (चेसिस नं. MBLHA10CGG4L00415)

दोनों मोटरसाइकिलें आरोपी के कब्जे से जब्त की गईं।

कार्रवाई करने वाली टीम

  • विश्वजीत सिंह, थानाधिकारी कोटगेट
  • महेन्द्र (हेडकॉन्स्टेबल 99)
  • सम्पतलाल (कॉन्स्टेबल 2179) – विशेष भूमिका
  • अशोक (कॉन्स्टेबल 1556)
  • सुभाष (कॉन्स्टेबल 1205)
  • अनिल (कॉन्स्टेबल 1375)



Post a Comment

0 Comments