इलाका-ए-कोलायत बना अवैध खनन का हॉट स्पॉट
हमारे सीएम भजनलाल की सख्ती के बावजूद बीकानेर में नाकारा सिस्टम की मेहरबानी से खनन माफियाओं ने श्री कोलायत इलाके को अपनी कर्मस्थली बना रखा है। चारों प्रहर अवैध खनन में जुटे दुस्साहसी माफिया इलाके में ओरण और चारागाहों की जमीनों को भी नहीं बख्श रहे है। सियासी रसूखात रखने वाले इन माफियाओं की देखादेखी इलाके के लीजधारक भी अवैध खनन में पीछे नहीं है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों सीएमओं पहुंची शिकायत का सत्यापन कराने पर जांच अधिकारी भी दंग रहे गये। चौंकाने वाली बात तो यह है कि दबंग माफियाओं के खौफ से राजस्व, पुलिस और खान विभाग के अधिकारी भी अवैध खनन का हॉट स्पॉट बन चुकी माफियाओं की इस कर्मस्थली की तरफ झांकने से घबराते है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
-------------------
आईएएस दपंति के आवास में बंकर!
बीकानेर में तैनात एक आईएएस दपंति के सरकारी आवास में बने बंकर की चर्चाएं इन दिनों खुब सुनाई दे रही है। बताया जाता है कि शहर की दोनों कमाईदार स्वायतशाषी संस्थाओं की कमान संभाल ले आईएएस दंपति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौर में मंडरायें खतरें को भांप कर अपने सरकारी आवास में ही बंकर बना लिया । हालांकि इस बंकर में क्या-क्या सुविधाएं है,ये देखने वाले ही बता सकते है। चर्चा तो ये भी सुनने को मिल रही है कि इनके सरकारी आवास में शहर की दोनों स्वायतशाषी संस्थाओं के करीब डेढ एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बेगार के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। जो कई बार अपनी पीड़ा जाहिर भी कर चुके है। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही । इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
--------------------------
मसाज सेंटर की कुण्डली में चौंकाने वाले खुलासे
बीकानेर के एक हाईप्रोफाइल मसाज सेंटर में डिटेन हुई विदेशी बालाओं के मामले में दिलचस्प कहानी सामने आई है। दरअसल,खुफिया पुलिस को उच्चस्तर पर भनक लगी थी कि मसाज की आड़ में दूसरा ही खेल चल रहा है। ऐसे में जब खुफिया टीम मौके पर पहुंची तो वहां विदेशी बालाएं डिटेन हो गई,जो वर्क वीजा पर आई थी। अब मसाज सेंटर में दोनों क्या वर्क कर रही थी,इसकी गहराई में जाना ठीक नहीं है। मजे कि बात तो यह है कि टीम ने मसाज सेंटर की कुण्डली खंगाली तो पता चला कि सादी वर्दी में भी कुछ लोग हैं जो इस सेंटर के नियमित कस्टमर है,इसके अलावा प्रशासनिक हल्कों में ऊंची कॉलर करके घूमने वाले अफसर भी यहां मसाज के जरिये अपना शरीर हल्का करने पहुंचते है। वैसे शहर में सिर्फ एक नहीं ऐसे कई मसाज सेंटर है जहां मसाज की जगह दूसरा ही खेल चलता है। इन मसाज सेंटरों का आका कौन है,इसका पता लगाने के लिये खुफिया पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है। इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
------------------
अफसरों से आहत है सत्ताधारी
जिले में इन दिनों अफसरशाही अपनी मनमर्जी के शिखर पर है। इससे आहत सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता सत्ता और संगठन में ऊपर तक अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके है,लेकिन सत्तावालों की वॉट लगाने पर तुले अफसरों की मनमानी में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है। मजे कि बात तो यह है कि बीकानेर के कई अफसर यहां मंत्री और विधायकों की सुनवाई भी गंभीरता से नहीं करते। ऐसे हालातों में अफसरों से अपने काम कराने के लिये सत्तावालों को भी दस्तुरी की पारंपरिक रस्म निभानी पड़ रही है। बिना दस्तुरी काम करना यहां के अफसर अपनी शान के खिलाफ समझते है। बीकानेर के सत्तायी हल्कों में ऐसे कई नेता डिटेन हुए है,जिन्होने नगर निगम, बीडीए,तहसील मुख्यालय,जिला परिषद में मनमानी कर रहे अफसरों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल रखा है,लेकिन अफसरों के रवैये पर इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
-----------------------
जमीन के चक्कर में निपट गया थानेदार
हमारे अनोखा थाना इलाके की एक जमीन को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा,मानों जमीन में सोना निकल आया हो। ये वही जमीन है जिसके चक्कर में इलाके का थानेदार निपट गया और जांच की लपेट में आये जिला मुख्यालय के एक दिग्गज खाकीजी की हवाईयां अभी तक उड़ी हुई है। हालांकि जमीन की फाइल आइने की तरफ साफ थी,लेकिन इसके विवाद में प्रभापशाली नेता की एंट्री होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। बताया जाता है कि इस विवाद को निपटाने के लिये प्रभावशाली नेता ने मध्यस्ता कर बड़ा खेल कराया। इस खेल में खाकी के अलावा कई कब्जा माफियाओं को भी शामिल किया गया। लेकिन मामले की शिकायत ऊपर लेवल तक पहुंचने के बाद रायता फेल गया। नये लॉयन साब को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपने ही डिपार्टमेंट के एक खाकीधारी को ताकिद किया। उसकीजुबान से मामले की कहानी सुन लॉयन साब के गुस्से का गुबार फूट पड़ा और उन्होने थानेदार को निपटा दिया। वैसे इस मामले को कौन कितने समेट ले गया,इसे लेकर सस्पेंश अभी भी बना हुआ है। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
-------------------
0 Comments