बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 ग्राम एमडी नशीला पदार्थ, 6 हज़ार रुपए की जाली मुद्रा और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, नावा पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी विक्रम तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस टीम में कांस्टेबल कपिल और पुरुषोत्तम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
0 Comments