बीकानेर, 16 अगस्त 2025। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में विगत चार माह से संचालित शीतल जल सेवा का समापन आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया।
संस्थान के संजय लावट ने बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन सैकड़ों कैम्परों के माध्यम से मरीजों के परिजनों व राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराया गया। इस सेवा का समय-समय पर चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और भामाशाहों ने अवलोकन कर सहयोग भी किया।
समापन समारोह में संस्थान अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी का सेवा अभिनंदन किया गया। विशेष बात यह रही कि यह अवसर सोनी के जन्मदिन के साथ-साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सेवा भाव से संपन्न हुआ।
इस मौके पर विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि तपती गर्मी में जलसेवा करना पुण्य का कार्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने सेवा भावना को जीवन का सर्वोच्च गुण बताया। भाजपा नेता मोहन सुराना ने कहा कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से निरंतर यह सेवा करता आ रहा है।
समारोह में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, ट्रोमा सीएमओ डॉ. एलके कपिल, नर्सिंग प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Comments