Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में सीवरेज प्रोजेक्ट बना खतरा, हर गली हादसों को दे रही दावत

India-1stNews



 गंगाशहर में सीवरेज प्रोजेक्ट की लापरवाही

बीकानेर। उपनगर गंगाशहर के वार्ड नंबर 47, नाई लाइन, महावीर चौक की गली नंबर 1 में पिछले सोमवार को हुई बारिश ने सीवरेज प्रोजेक्ट की पोल खोल दी। यहां पर लगभग 10x10 फीट का बड़ा गड्ढा हो गया है। सीवर लाइन पूरी तरह से खोखली हो चुकी है, जिसके भीतर चेंबर, पाइपलाइन और कनेक्शन धंस गए हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि 10 दिन पहले ही नगर निगम, यूआईटी और अन्य विभागों में शिकायतें दी गई थीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब हालात ऐसे हैं कि गली में राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

लोगों का आरोप – प्रशासन कर रहा है अनदेखी
महावीर चौक निवासी शिवराज पंचारिया ने कहा कि “गंगाशहर की गलियों में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ रहे हैं। हर गली में सीवरेज लाइन के कारण सड़कें धंस रही हैं। आए दिन बाइक और गाड़ियां इन गड्ढों में फंस रही हैं। प्रशासन तभी जागेगा जब कोई बड़ा हादसा होगा।”

विभागों की जिम्मेदारी टालने का खेल
इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ने कुछ दिन पहले भी इस मुद्दे को उठाया था। उसके बाद विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन काम किसी ने नहीं किया। सभी ने जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अभी लोगों ने खुद की बैरिकेडिंग
स्थानीय लोगों ने फिलहाल गली को बैरिकेडिंग कर दी है ताकि पशु और राहगीर सुरक्षित रह सकें। रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

निवासियों का सवाल है कि –
“अगर ऐसा हालात किसी विधायक, मंत्री या कलेक्टर के घर के बाहर होते, तो क्या इतनी ही लापरवाही होती? बीकानेर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और प्रशासन मौन बैठा है।”




Post a Comment

0 Comments