Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हथियार तस्कर शिवा गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद

India-1stNews



बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर DST और खाजूवाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश निवासी कुख्यात हथियार तस्कर शिवा को दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार शिवा, बज्जू थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोडा के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई करता था। साल 2024 में श्रवण को बीकानेर पुलिस ने 12 हथियार और 40 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। करीब 2 माह पहले ही श्रवण जेल से बाहर आया था और दोबारा सक्रिय होकर अपने गैंग के साथियों के जरिए हथियारों की तस्करी में लग गया था।

पुलिस ने बताया कि हाल ही में श्रवण के गैंग से जुड़े समीर से भी एक अवैध पिस्टल बरामद की गई थी। अब पुलिस श्रवण और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड़ की तलाश में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई में एएसपी सौरम तिवाड़ी, DST प्रभारी धीरेंद्र सिंह, खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत और साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही।



Post a Comment

0 Comments