बीकानेर, 20 अगस्त। लूनकरणसर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को एक घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी लूनकरणसर के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद चोरी के आरोप में राकेश नाम पुत्र गोवर्धन नाम (26 वर्ष) व प्रदीप नाम पुत्र ताराचंद (22 वर्ष), दोनों निवासी 09 नगाणिया को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी गणेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो।
इस कार्रवाई में एएसआई हेतराम, हेड कांस्टेबल हरसाल, कांस्टेबल विक्रम, जयराम, गणपतराम, देवुराम, रघुराम तथा श्रीमती चरणजीत सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान रहा।
0 Comments