Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद, ईंट-पत्थर से हमला, 10 आरोपी नामजद

India-1stNews




बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में सर्वसमाज के शव विश्राम घर की भूमि पर कब्जा करने से रोकने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 10 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, 14 सितम्बर को भीनासर मुरली मनोहर मंदिर के पीछे स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में वर्षों पुरानी शव विश्राम भूमि पर खुशाल बारासा पुत्र फागूराम निवासी भीनासर ने निर्माण सामग्री मंगवाकर झोपड़ी बना ली। इस दौरान जब सर्वसमाज के प्रतिनिधियों केवलचंद सोलंकी, गोरधन परिहार, प्रदीप लखोटिया, गणपतराम कुम्हार, बजरंग सांखला, सुगनाराम कुम्हार, गोविंद सिंह राजपूत, सूर्यप्रकाश तावणिया, माणक सुथार और अन्य ने अतिक्रमण रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि खुशाल, प्रेम, ओमप्रकाश, प्रकाश चागरा, रितिक, कैलाश, अनिल, अक्कू, तरुण और विजय ने सामूहिक हमला कर दिया। इस दौरान प्रेम बारासा ने गोरधन परिहार के मुंह पर ईंट से चोट मारी और 2000 रुपये भी छीन लिए।

घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया। हमले के बाद केवलचंद सोलंकी ने 16 सितम्बर को गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच सीओ पार्थ शर्मा कर रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments