Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में ईडी की बड़ी कार्रवाई: फिलिस्तीन समर्थकों पर छापेमारी, विदेशी फंडिंग की जांच

India-1stNews



बीकानेर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बीकानेर शहर में एक बड़ी कार्रवाई की। सुभाषपुरा, फड़बाजार और अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई का मकसद फिलिस्तीन के समर्थन में सक्रिय लोगों पर विदेशी फंडिंग की जांच बताया जा रहा है।

सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि ईडी ने पुलिस बल की मांग की थी, जिसके बाद सुभाषपुरा इलाके में पूर्व पार्षद जावेद खान के घर और कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार में मोहम्मद सादिक के घर पर छापेमारी की गई। यहां ईडी अधिकारी दस्तावेजों की जांच और पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम मंगलवार को ही बीकानेर पहुंच गई थी। बुधवार सुबह पुलिस से सम्पर्क कर बल मांगा गया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर कोटगेट और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना अधिकारी स्वयं भी सुभाषपुरा पहुंचे।

बताया जा रहा है कि छापेमारी सिर्फ दो ठिकानों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छह से अधिक ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई। इसमें मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र भी शामिल है।

पिछले दिनों बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां हुई थीं, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। इसी कड़ी में विदेशी फंडिंग की जांच के तहत ईडी की ये कार्रवाई मानी जा रही है।

हालांकि अब तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही यह पुष्टि की गई है कि छापेमारी सीधे तौर पर फिलिस्तीन समर्थन से जुड़ी हुई है।




Post a Comment

0 Comments