Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स लाइसेंस के लिए आवेदन 19 सितंबर तक

India-1stNews



बीकानेर, 18 सितंबर। दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स (केवल ग्रीन आतिशबाजी) बेचने के इच्छुक आवेदक शुक्रवार 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन-पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवाना होगा।

प्रभारी अधिकारी न्याय शाखा एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के पुलिस थाना नयाशहर, कोतवाली, कोटगेट, सदर, गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के आवेदक कलेक्ट्रेट में आवेदन करेंगे। अन्य क्षेत्रों के आवेदक संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

भीड़भाड़ वाले बाजारों—जैसे स्टेशन रोड, केईएम रोड, कोटगेट, फड़ बाजार, सट्टा बाजार, तोलियासर भैरूंजी की गली, बड़ा बाजार, बैदो का चौक आदि—के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जांच उपरांत उपयुक्त पाए जाने पर ही नियमानुसार अनुज्ञा पत्र जारी होगा।

आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे ये दस्तावेज़

  • पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र (एई-5)
  • चार पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र/10वीं मार्कशीट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति
  • आधार कार्ड और वोटर आईडी की स्वहस्ताक्षरित प्रति
  • ₹50 के स्टाम्प पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र
  • दुकान के मालिकाना हक/पट्टे या किरायेनामे की प्रमाणित प्रति
  • किरायानामे की स्थिति में 31 अक्टूबर 2025 तक वैध किरायानामा + दुकान मालिक का सहमति पत्र (शपथ पत्र पर)
  • पूर्व में जारी अस्थाई फायरवर्क्स लाइसेंस (यदि हो)
  • प्रस्तावित स्थल और आसपास का ब्लूप्रिंट (4 प्रतियों में)
  • निर्धारित चेकलिस्ट (सी-1) तीन प्रतियों में



Post a Comment

0 Comments