Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर जिले में सनसनी: धीरेसर चोटियान गांव के पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या

India-1stNews



बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरेसर चोटियान गांव में गुरुवार देर रात ऐसा खौफनाक कांड हुआ जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया (70 वर्ष) की रहस्यमयी हालातों में हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह जब वारदात की खबर फैली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

झगड़े की आवाज़ें बनी मौत का अलार्म

गुरुवार रात ग्रामीणों ने मेघराज के घर से झगड़े की आवाज़ें सुनीं, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि सुबह उनकी लाश मिलेगी। शुक्रवार तड़के जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए। घर के अंदर पूर्व सरपंच मृत अवस्था में पड़े थे। इसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

पुलिस की दबिश, हर एंगल से जांच

सूचना पर सीओ निकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की गई और साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है — आशंका जताई जा रही है कि विवाद परिवारिक रंजिश या जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है।

दहशत और अफवाहों का माहौल

गांव में अब खौफ और अफवाहों का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं — कोई इसे परिवार का विवाद बता रहा है तो कोई पुराने राजनीतिक बैर का नतीजा मान रहा है।
गांव के लोग कहते हैं, “70 साल के दुबले-पतले, शांत स्वभाव वाले मेघराज को आखिर किसने और क्यों मौत के घाट उतार दिया?”

पुलिस का दावा

पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।




Post a Comment

0 Comments