बीकानेर। नाल थाना पुलिस ने प्लॉट विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें और हथियार भी जब्त किए हैं।
घटना 3 सितंबर को हुई थी, जब गणेश पुत्र श्री श्रवण जाति माली पर देर रात करीब 9 बजे 40-50 लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, फरसा, तलवार और अन्य हथियारों से पीड़ित पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे गणेश के सिर और आंख सहित शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल को तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी बीकानेर रेंज व पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश पुत्र दुर्गाप्रसाद (43), गोविन्दराम (40), भीखाराम (50), पवन (19), गग्गरासर निवासी नागाराम और किशोर सहित कुल 6 लोग शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

0 Comments