बीकानेर। चूरू जिले के सरदारशहर में रविवार अलसुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के डेलवा गांव निवासी पूनम पारीक (25) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के समय मृतका का पति कपिल पारीक हैदराबाद में काम पर था।
बच्ची के रोने से खुला राज
पुलिस के अनुसार, वार्ड 45 में रहने वाले परिवार के घर में घटना के वक्त महिला, उसकी 4 साल की बेटी, ससुर और देवर मौजूद थे। सुबह करीब 4 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ससुर की नींद खुली। जब वह बहू के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने उसे खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
घरेलू कलह और देवर पर शक
पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह और पारिवारिक विवाद की आशंका जताई गई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि देवर ने 6 सितंबर को पूनम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। इस बारे में पूनम ने अपनी मां को बताया था और मायके वाले अगले दिन उसे लेने आने वाले थे।
पति ने फोन पर दी संदिग्ध जानकारी
परिजनों ने बताया कि 7 सितंबर की सुबह पति ने पहले फोन कर कहा कि बेटी छत से गिर गई है। करीब 20 मिनट बाद फिर फोन कर बताया कि पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है।
पति हैदराबाद में, देवर हिरासत में
पूनम के पति कपिल पारीक हैदराबाद में बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं। वहीं, परिजनों ने देवर पर शक जताया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों का बड़ा आरोप: रेप की कोशिश
महिला के चाचा की ओर से दी गई रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि—
- शादी के बाद से ही पति और देवर दहेज को लेकर पूनम को परेशान करते थे।
- डेढ़ साल पहले पति ने जुए में 40-50 लाख रुपए गंवा दिए थे, जिसके बाद पैसों के लिए मारपीट भी होती थी।
- हाल ही में 6 सितंबर को देवर ने पूनम से रेप की कोशिश की थी। इस बारे में उसने अपनी मां को बताया और तय हुआ था कि अगले दिन मायके वाले उसे लेने आएंगे।
- 7 सितंबर की सुबह पति ने फोन पर पहले कहा कि बेटी छत से गिर गई है, फिर 20 मिनट बाद बताया कि किसी ने पत्नी की हत्या कर दी।
मामला दर्ज
सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या और रेप प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0 Comments