बीकानेर के आयुष्मान हॉस्पिटल के बाहर मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता रामनिवास कूकना और NSUI जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में धरना शुरू किया गया। यह धरना अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई और पीड़ित मरीजों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया गया।
धरने के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाया, जिससे मौके पर हंगामा हो गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन गरीबों से मनमाने तरीके से पैसे वसूल रहा है और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।
PCC सचिव रामनिवास कूकना ने कहा कि "हम इस हॉस्पिटल से पीड़ित मरीजों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। गरीब को लूटा जा रहा है और उसकी जिंदगी खराब कर दी गई है।"
इधर, अस्पताल के प्रबंधक डॉ. बी.एल. स्वामी ने दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता बुलाई और आरोपों को लेकर अपना पक्ष रखने की बात कही।
0 Comments