बीकानेर शहर के सादुलगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात से बुधवार अलसुबह के बीच सनसनीखेज वारदात सामने आई। बदमाशों ने कांग्रेस नेता धनपत चायल और उनके भाई व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर 7 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग से घर के कांच टूट गए और दरवाजों, खिड़कियों व दीवारों पर गोलियों के निशान मिले। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
हेलमेटधारी दो बदमाश बाइक पर आए
सुबह करीब 4 बजे हुई वारदात की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो बदमाश नजर आए, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था। फुटेज में गोलियों की आवाज साफ सुनाई दी।
सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली, लिखा— “छोटी सी वॉर्निंग है”
वारदात के तुरंत बाद गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा—
"इस हमले की जिम्मेदारी मैं हैरी बॉक्सर और सुंदर हंसी लेते हैं। इसको हमारे फोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी, इसलिए छोटी सी वॉर्निंग दी है। आगे टाइम रहते लाइन पर आ जाएगा, वर्ना अब सीधे सीने में गोली मारेंगे।"
5 करोड़ की रंगदारी का था मामला
कांग्रेस नेता धनपत चायल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फोन आया था। कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकी दी थी कि उनकी और उनके भाई की हर गतिविधि पर नजर है और रकम नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा।
धनपत चायल यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
हाल ही में पकड़े गए थे दो बदमाश
बीकानेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 4 पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई थी। तब पुलिस ने दावा किया था कि ये बदमाश रोहित गोदारा के गुर्गे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। अब चायल परिवार पर फायरिंग ने इस आशंका को सही साबित कर दिया।
रोहित गोदारा के पिता के घर दबिश
घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूणकरणसर के चक तेजाणा स्थित रोहित गोदारा के पिता के मकान पर दबिश दी। यहां एएसपी सुरेंद्र दादरवाल, लूणकरणसर, सूरतगढ़ और राजियासर के थानाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने गोदारा के पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की और संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी जुटाई।
0 Comments