बीकानेर। शहर और ग्रामीण इलाकों में नकली घी बनाने का कारोबार तेजी से पनप रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों से यह धंधा परवान पर है, लेकिन रसद विभाग तक इसकी भनक तक नहीं लगी। यही कारण है कि नकली घी गांवों से निकलकर शहर की दुकानों तक पहुँच गया और असली घी के नाम पर कम दामों पर बेचा जा रहा था।
लूणकरणसर में कार्रवाई
मंगलवार को बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय शिकायत पर एक घर को सीज कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि घर में संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और टाइगर्स फोर्स ने देखा कि घर में कई ड्रम, केमिकल और मशीनें पड़ी थीं। कुछ कमरों में घी भरा हुआ था और कुछ में अज्ञात केमिकल।
हरियाणा से आए थे किराएदार
जानकारी के अनुसार यह मकान रामबाग निवासी रणजीत का है, जिसे चार महीने पहले हरियाणा से आए कुछ लोगों को किराए पर दिया गया था। संदेह है कि यहां नकली और मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने फिलहाल तीन युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है और घर से एक कार व पिकअप भी जब्त की गई है।
अब रसद विभाग करेगा जांच
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बरामद घी असली है या नकली। रसद विभाग की टीम सैंपल लेकर जांच करेगी, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
0 Comments