श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बाना में एक निर्माणाधीन मकान की पत्तियां चढ़ाते समय लोहे की मशीन अचानक बिजली लाइन से टकरा गई। इससे मशीन में करंट दौड़ गया और पास में काम कर रहे दो युवक— जगदीश प्रसाद और मोहम्मद आमीन— करंट की चपेट में आ गए।
आनन-फानन में दोनों को गंभीर हालत में श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और घटना स्थल पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली लाइन की नजदीकी और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments