बीकानेर। शहर में नर्सिंगकर्मी से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को UTB कर्मचारी और नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र गोदारा को पुलिस ने हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार, सदर थानाधिकारी दिगपाल चारण ने गोदारा को PBM हॉस्पिटल परिसर से हिरासत में लिया। वहीं, कार्रवाई के दौरान व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार भी मौजूद रहे।
दरअसल, बीकानेर में नर्सिंगकर्मियों का एक धड़ा पिछले कई दिनों से आंदोलन चला रहा था। इसी दौरान मारपीट की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जाएगी।
0 Comments