Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 17 सितंबर को एक ही दिन में होगा देशभर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, 5 लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य

India-1stNews




बीकानेर@ विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) अपने 61वें स्थापना दिवस (17 सितम्बर 2025) के उपलक्ष्य में भारत सरकार के सहयोग से रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 आयोजित करने जा रही है। इस दिन एक ही समय में देश-विदेश में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के माध्यम से 500000 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।

राष्ट्रीय स्तर की तैयारियां

राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने बताया कि परिषद की 362 शाखाओं और 75000 से अधिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से 7000+ रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने कहा कि इस महाअभियान में देशभर के 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर्स, 25 हजार तकनीशियन और 1 लाख स्वयंसेवक जुटेंगे।

MBDD का इतिहास और उपलब्धियां

  • वर्ष 2014 में परिषद ने एक ही दिन में सर्वाधिक रक्तदान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया।
  • कोविड-19 काल में 3000 से अधिक प्लाज्मा डोनेशन कर एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज।
  • वर्ष 2022 में 6149 रक्तदान शिविर आयोजित कर 2.5 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम।

सरकार और समाज का सहयोग

सम्यक दर्शन कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष बाफना ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य, रेल एवं युवा-खेल मंत्रालय इस महाअभियान से जुड़े हैं।
अनेक केंद्रीय मंत्री और राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने समर्थन दिया है, जिनमें जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, अर्जुनराम मेघवाल, पीयूष गोयल और मनसुख मांडविया प्रमुख हैं।

गंगाशहर में विशेष आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में 17 सितम्बर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित होगी।
परिषद अध्यक्ष ललित राखेचा और मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि 150 से अधिक कार्यकर्ता रक्तदाताओं से संपर्क व जागरूकता में जुटे हैं।
थली क्षेत्र प्रभारी विजेंद्र छाजेड ने बताया कि थली क्षेत्र में 40 शिविरों के जरिए 7000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

अपील

अभातेयुप सभी आमजन से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदायी है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य और आत्मिक संतोष के लिए भी उपयोगी है।

आयोजन प्रबंधन टीम

मयंक सेठिया, भरत गोलछा, धनपत भंसाली, विनीत बोथरा, देवेंद्र डागा, कुणाल छाजेड़, रजनीश गोलछा, महावीर फलोदिया, ऋषभ लालानी, कुशल बाफना, जीतेन्द्र रांका, रोशन छाजेड़, मुकेश डागा, विपिन बोथरा, हिमांशु सिंघी, मयंक सिंघी सहित अनेक कार्यकर्ता आयोजन की व्यवस्था में जुटे हैं।




Post a Comment

0 Comments