बीकानेर@ जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर पांचू पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने जांगलू गांव में छापेमारी कर अवैध बायोडीजल से भरा टैंकर जब्त किया।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर निवासी सुताराम जाट कांडला से पेट्रो केमिकल लेकर आया था और इसे अवैध रूप से खाली करने की तैयारी थी।
सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर टैंकर को पकड़ा और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से करीब 40 हजार लीटर अवैध बायोडीजल बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
सूचना पर जिला आपूर्ति अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टैंकर जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
0 Comments