बीकानेर@ नोखा थाना क्षेत्र में टिफ़िन सेंटर चलाने वाली एक विवाहिता ने पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नेता ने उसे टिफ़िन लेने के बहाने अपने घर बुलाया और वहां जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की चेतावनी दी।
पीड़िता का कहना है कि लंबे समय से आरोपी उसे धमकाता रहा है, लेकिन समाज और परिवार के डर से वह चुप रही। आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर विधि सम्मत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
0 Comments