Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रामपुरा बस्ती में तनाव : पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान पर हमला, पत्थरबाजी से फैली दहशत

India-1stNews



बीकानेर। रामपुरा बस्ती में सोमवार देर रात बड़ी वारदात सामने आई। पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा और मोहल्ले के ही एक युवक अब्दुल वाहिद के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और पथराव तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद माहौल गर्मा गया।

गवाही के अनुसार, सैंकड़ों की संख्या में हथियारबंद हमलावरों ने दीपक अरोड़ा के मकान को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। सूचना पर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दीपक अरोड़ा ने फड़ बाजार मोहल्ला गैर सरियान के कुछ बदमाशों और अन्य जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।




Post a Comment

0 Comments