सदर थाना क्षेत्र में बीकानेरी गर्ल समेत साथियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
बीकानेर। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल और उसके साथियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
घटना बीती रात होटल ढोला मारू के आगे फास्ट-फूड का ठेला लगाने वाली 50 वर्षीय महिला रेखा मुखेजा और उनके पुत्र अभिनव के साथ हुई।
पीड़िता के अनुसार, ठेले पर आए शैलेन्द्र नामक युवक की अभिनव से कहासुनी हो गई। इसके बाद शैलेन्द्र ने मोनिका राजपुरोहित, बीकानेरी क्वीन और दो अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर रेखा और अभिनव पर हमला किया।
मोनिका और उसके साथियों ने रेखा को थप्पड़ मारे, बाल खींचे और जान से मारने की कोशिश की। वहीं अभिनव के सिर पर लाठी से वार किए गए, जिससे वह बेहोश हो गया।
मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अंजु को सौंपी गई है।

0 Comments