बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
अक्कासर गांव निवासी विक्रम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि गांव के ही गौरीशंकर मेघवाल और त्रिलोक मेघवाल ने बीच रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को अपने शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने विक्रम को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गजनेर थाना एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Comments