Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में शुरू हुआ नया दवा केन्द्र, अब मरीजों को तुरंत मिलेगी सस्ती दवाइयाँ

India-1stNews



बीकानेर। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड ने पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर विभाग में नव-निर्मित दवा विक्रय केन्द्र (शॉप नं. 12) का शुभारम्भ किया। भंडार अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार और महाप्रबंधक रणवीर सिंह ने फीता काटकर इस दुकान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष शेखावत ने बताया कि भंडार वर्तमान में पीबीएम कैंपस में 6 मेडिकल दुकानें, सैटेलाइट अस्पताल, अणचाबाई डिस्पेंसरी, नोखा तहसील और श्रीडूंगरगढ़ तहसील में भी मेडिकल दुकानें संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के पास दवा दुकान शुरू होने से आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत दवाइयाँ मिलेंगी, जिससे कई बार मरीजों की जान बचाना संभव होगा।

भंडार की ओर से यहां आरजीएचएस पेंशनर्स, राज्य कार्मिकों और आम उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही ग्लूकोज व सर्जिकल दवाइयाँ भी बाजार से उचित मूल्य पर मिलेंगी।

शुभारंभ अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा कि इस दवा दुकान से ट्रॉमा सेंटर, हृदय चिकित्सालय और कैंसर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक रणवीर सिंह ने किया।




Post a Comment

0 Comments