Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

खेल जगत में सुथार समाज का गौरव, बीकानेर के कृष्णा ने बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में दिलाया गोल्ड

India-1stNews



बीकानेर। खेल जगत में सुथार समाज और बीकानेर का नाम रोशन करते हुए बीकानेर निवासी कृष्णा सुथार ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में कृष्णा सुथार ने जयपुर टीम का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।

यह फाइनल मुकाबला कानपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय IIT में खेला गया, जिसमें जयपुर और हैदराबाद के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। जयपुर टीम ने 79-39 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देशभर से 21 टीमों ने हिस्सा लिया था।

कृष्णा सुथार ने ट्रॉफी, गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि जीतने के बाद कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीम वर्क, कोच के मार्गदर्शन और अपने दादा स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सुथार की प्रेरणा को दिया।

कृष्णा रोजाना 8 से 10 घंटे तक कठिन अभ्यास करते थे और पढ़ाई में भी निरंतरता बनाए रखी। खास बात यह रही कि इस जीत के साथ उनके जन्मदिन का संयोग भी रहा, जिससे खुशी दोगुनी हो गई। समाज और परिजनों ने इस सफलता पर कृष्णा को बधाइयाँ दी और उन्हें आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की शुभकामनाएँ दीं।




Post a Comment

0 Comments